छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: विजयादशमी का पर्व किसी के लिए लाया सौगात, किसी का चेहरा हुआ उदास - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने लगभग सभी सेक्टर को प्रभावित किया है. इससे कई व्यापारियों का धंधा भी चौपट रहा. कोरोना के कारण करीब 7 महीनों से व्यापारी घाटा झेल रहे हैं. वहीं नवरात्रि और दशहरा पर्व से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन ज्यादातर व्यापारियों में उदासी देखने को मिली. ETV BHARAT की टीम ने मार्केट में व्यवसायियों से बातचीत की. कुछ सेक्टर में रौनक लौटती हुई दिखी तो कुछ व्यापारियों के चेहरे मुरझाये हुए दिखे. देखिए ये खास रिपोर्ट...

Business in Navratri and Dussehra in raipur
त्योहारी सीजन में व्यापार का हाल

By

Published : Oct 25, 2020, 11:06 PM IST

रायपुर: कोरोना संकट और लॉकडाउन ने लगभग सभी सेक्टर को प्रभावित किया है. व्यापारियों का धंधा भी चौपट ही रहा. करीब 7 महीनों से घाटा झेल रहे हैं. व्यापारियों को हालात सुधरने की उम्मीद इस त्योहारी सीजन में जगी थी, लेकिन त्योहारी सीजन में भी बहुत ज्यादा फर्क व्यापारियों को नजर नहीं आ रहा है. हालांकि सराफा बाजार की रौनक इन दिनों बढ़ी हुई है. बाकी व्यापारी अभी भी ग्राहकों की राह तक रहे हैं.

त्योहारी सीजन में व्यापार का हाल

सराफा बाजार में तेज हलचल

सराफा बाजार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष हरफ मालू ने बताया कि अष्टमी और दशहरा शुभ मुहूर्त होते हैं. इस दौरान लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दुकानों में देखने को मिल रही है. पहले से ज्यादा रौनक इन दिनों हो बाजारों में दिख रही है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि बाजार अच्छा होगा और सर्राफा व्यापारी त्योहारी सीजन में एक बार फिर पहले की तरह काम कर पाएंगे.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना से दशहरा का रंग फीका, नवरात्रि पर सूने पड़े दुर्गा पंडाल, टेंट व्यवसाय भी ठप

यहां ग्राहकों का इंतजार

कपड़ा व्यापारी राजेश मखीजा ने बताया कि त्योहार आ गए हो लेकिन ग्राहक अब तक नहीं आ पाए हैं. अभी भी वो लोग आ रहे हैं जिनकी शादी लंबे समय से रूकी हुई थी. त्यौहार के हिसाब से खरीदी अब तक बाजार में शुरू नहीं हुई है. उम्मीद है कि दिवाली में लोग खरीददारी करने बाजार पहुंचेंगे.

पिछले साल जैसी रौनक नहीं

वहीं पूजा सामान की दुकान लगाने वाली मीना बाई निषाद बताती हैं कि पिछली बार की तरह इस बार खरीदारी करने कम लोग पहुंचे हैं. बाजारों में थोड़ी रौनक थी, लोग सामान खरीद रहे थे, लेकिन उनकी आज बिल्कुल ही बिक्री नहीं हुई है. पिछले साल जैसी रौनक इस साल बाजार में देखने को नहीं मिली है.

पढ़ें-SPECIAL : कोरोना में कम होती कैंची की धार, संकट में सैलून व्यापार

घर चलाना हुआ मुश्किल

जूते चप्पल की दुकान लगाने वाली कांति बाई बताती हैं कि इस बार पहले की करह ग्राहकी नहीं रही. उम्मीद है कि जल्दी ग्राहक पहले जैसे बाजार में आएंगे और हमारी बिक्री भी पहले की तरह होगी, लेकिन अभी गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल

इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी भी बाजार पूरी तरीके से सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन दिवाली तक व्यापारियों को उम्मीद है कि व्यापार फिर से पहले की तरह चलने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details