रायपुर: कोरोना संकट और लॉकडाउन ने लगभग सभी सेक्टर को प्रभावित किया है. व्यापारियों का धंधा भी चौपट ही रहा. करीब 7 महीनों से घाटा झेल रहे हैं. व्यापारियों को हालात सुधरने की उम्मीद इस त्योहारी सीजन में जगी थी, लेकिन त्योहारी सीजन में भी बहुत ज्यादा फर्क व्यापारियों को नजर नहीं आ रहा है. हालांकि सराफा बाजार की रौनक इन दिनों बढ़ी हुई है. बाकी व्यापारी अभी भी ग्राहकों की राह तक रहे हैं.
सराफा बाजार में तेज हलचल
सराफा बाजार संघ एसोसिएशन के अध्यक्ष हरफ मालू ने बताया कि अष्टमी और दशहरा शुभ मुहूर्त होते हैं. इस दौरान लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दुकानों में देखने को मिल रही है. पहले से ज्यादा रौनक इन दिनों हो बाजारों में दिख रही है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि बाजार अच्छा होगा और सर्राफा व्यापारी त्योहारी सीजन में एक बार फिर पहले की तरह काम कर पाएंगे.
पढ़ें-SPECIAL: कोरोना से दशहरा का रंग फीका, नवरात्रि पर सूने पड़े दुर्गा पंडाल, टेंट व्यवसाय भी ठप
यहां ग्राहकों का इंतजार
कपड़ा व्यापारी राजेश मखीजा ने बताया कि त्योहार आ गए हो लेकिन ग्राहक अब तक नहीं आ पाए हैं. अभी भी वो लोग आ रहे हैं जिनकी शादी लंबे समय से रूकी हुई थी. त्यौहार के हिसाब से खरीदी अब तक बाजार में शुरू नहीं हुई है. उम्मीद है कि दिवाली में लोग खरीददारी करने बाजार पहुंचेंगे.