रायपुर: प्रदेशभर में शिविर लगा कर राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है. इसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में शिविर लगाकर राशन कार्ड नवीनीकरण का काम 15 जुलाई से किया जा रहा है जो कि 29 जुलाई तक चलेगा.
राशन कार्डों का हो रहा नवीनीकरण अब तक 80% आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. जिन हितग्राहियों का नाम सूची में छूट गया है या फिर जो शिविर में नहीं आ पाए हैं उनको फिर से मौका दिया जाएगा. इससे हितग्राही अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करा सकेंगे. राशन कार्डों का नवीनीकरण का काम ऑनलाइन करने के बाद 1 सितंबर से नए राशन कार्ड का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा.
सरकारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर के प्रत्येक वार्डों में एक राजस्व निरीक्षक और तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशन कार्ड नवीनीकरण के काम में लगाया गया है. इस तरह से 70 वार्डों में कुल 280 राजस्व निरीक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राशन कार्ड नवीनीकरण के काम में जुटे हुए हैं.
मिले एक लाख 11 हजार 401 आवेदन पत्र
राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में 1 लाख 25 हजार 141 राशन कार्डों का नवीनीकरण होना है. इसमें अब तक 1 लाख 11 हजार 401 आवेदन पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं. राशन कार्डों के नवीनीकरण में बीपीएल कार्डों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है. इसमें नीला, गुलाबी और दिव्यांग राशन कार्ड शामिल है. बीपीएल कार्ड के हितग्राहियों को पहले की तुलना में इस बार राशन ज्यादा मिलेगा. परिवार में एक व्यक्ति को 10 किलो चावल, दो व्यक्ति को 20 किलो चावल और तीन व्यक्ति को 35 किलो चावल दिया जाएगा. जिस परिवार में 3 से 5 व्यक्ति हैं उनको 35 किलो चावल दिया जाएगा. इसके बाद छठवें व्यक्ति से 7 किलो चावल के हिसाब से उन्हें चावल दिया जाएगा.