रायपुर:प्रदेश में अन्य अस्पतालों की तरह ही रायपुर एम्स में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी ( Remadecivir Injection Deficiency in Raipur AIIMS) बनी हुई है. इंजेक्शन का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में होता है. पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध ना होने की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी (Congress state spokesperson Vikas Tiwari) ने केंद्र की मोदी सरकार से एम्स में 20 से 25 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन देने की मांग की है.
मंत्री रेणुका सिंह और रमन सिंह करें पहल
विकास तिवारी ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, रायपुर सांसद एम्स के मनोनीत सदस्य सुनील सोनी मोदी सरकार से कहकर तत्काल एम्स में 25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का व्यवस्था करें. रायपुर एम्स केंद्र सरकार के अधीन है. इसके कारण यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार और भाजपा के सांसदों सहित उनके नेताओं से मदद की अपील की है.
वैक्सीनेशन के लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना