रायपुर:छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश में तापमान भी गिरा है. दोपहर के बाद मौसम में बदलाव के बाद आंधी तूफान गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ रहे हैं. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. सोमवार को सर्वाधिक तापमान राजनादगांव में 37 डिग्री दर्ज किया गया, वही रायपुर में 35.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "एक पश्चिमी विक्षोभ और ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात मध्यप्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक द्रोणिका की अनियमित गति मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी युक्त हवा का आ रहा है, जिसके कारण मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है."
Chhattisgarh Weather today: छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिली राहत, कई जगहों में हुई हल्की बारिश - छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिनों से मौसम बदल गया है. मौसम विभाग की माने तो द्रोणिका और चक्रवात के साथ ही प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी वाली हवा प्रदेश में आ रही है, जिस वजह से प्रदेश का मौसम सुहावना हो गया है, और काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है.
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया.