रायपुर: मानसून ब्रेक के बाद इंद्र देव राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मुसीबत बनकर बरस पड़े हैं. मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है. आने वाले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
रायपुर में भारी बारिश से शहर के कई इलाजों में जलभराव हो गया है. शहर की नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा है और लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बस्तर में इंद्रावती नदी उफान पर है. बस्तर में रविवार देर शाम से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज बारिश के आसार जताए हैं
पढ़ें- गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर, दबकर पांच मजदूरों की मौत
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट-
- बालोद
- धमतरी
- गरियाबंद
- कांकेर
- कोंडागांव
- बस्तर
- नारायणपुर
- बीजापुर और दंतेवाड़ा.