छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी, जानिए किस जोन में है कौन सा जिला ?

छत्तीसगढ़ में 12 जुलाई की स्थिति में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की सूची जारी की गई है.प्रदेश में कुल 112 ब्लॉक रेड जोन और 32 ब्लॉक ऑरेंज जोन में शामिल है.

Red and Green zones announced amid increasing cases of corona in Chhattisgarh
कोरोना का कहर

By

Published : Jul 14, 2020, 6:20 PM IST

रायपुर : स्वास्थ्य विभाग ने 12 जुलाई की स्थिति में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की सूची जारी की है. प्रदेश में कुल 112 रेड जोन और 32 ऑरेंज जोन घोषित किए गए हैं. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है.

जोन की सूची जारी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर और प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में फिर से वर्गीकृत किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 जुलाई की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है.

छत्तीसगढ़ में 112 रेड जोन घोषित

रायपुर के पांच ब्लॉक रेड जोन में है. वहीं राजनांदगांव के 10 ब्लॉक रेड जोन में शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 112 रेड जोन और 32 ऑरेंज जोन घोषित किए गए हैं, बाकि ग्रीन जोन में है. राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को रायपुर में कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में अबतक 830 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं रायपुर में टोटल एक्टिव केस की संख्या 483 हो गई है. कोरोना की वजह से रायपुर में अबतक 3 लोग अपनी जान गवां चुके है.

पढ़ें-कोरोना काल में शिक्षाकर्मियों को तोहफा, 16 हजार 278 शिक्षकों का होगा संविलियन

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मचाया कोहराम

छत्तीसगढ़ की बात करें तो सोमवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में कुल 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, वहीं 49 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 265 के पार और एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 44 से ज्यादा हो गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details