छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी कार में लगाई आग - कार मालिक ने गुस्से में अपनी कार में लगाई आग

ग्वालियर में कार मालिक ने अपनी ही कार में आग लगा दी. मालिक समय पर कार की किस्त नहीं भर पा रहा था. इसलिए रिकवरी टीम कार को ले जा रही थी. इस दौरान कार मालिक हाथ में पेट्रोल लेकर आया और उसने कार में आग लगा दी. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

युवक ने अपनी ही कार में लगाई आग
युवक ने अपनी ही कार में लगाई आग

By

Published : Nov 11, 2021, 8:31 PM IST

ग्वालियर/रायपुर: गोला का मंदिर भिंड रोड पर एक कार मालिक ने गुस्से में अपनी ही कार में आग लगा दी. दरअसल ग्वालियर में एक व्यक्ति ने कार को फाइनेंस करवाया, लेकिन समय पर कार की किस्त नहीं भर सका. इसलिए रिकवरी टीम कार को लिफ्ट करके ले जाने लगी. जब टीम गाड़ी को ले जा रही थी, तभी कार मालिक हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आया. उसने कार पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी. कुछ देर में ही कार आग का गोला बन गई. पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है.

गुस्से में लगाई आग, जलकर खाक हुई कार

ग्वालियर के गोला का मंदिर भिंड रोड पर कार को रिकवरी टीम लिफ्ट कर ले जा रही थी. इस तरह कार ले जाने से कार मालिक विनय शर्मा नाराज हो गया. उसने टीम को कार ना ले जाने के लिए धमकी भी दी. जैसे ही रिकवरी टीम वीडियो बनाने लगी. विनय आगबबूला हो गया. विनय ने कहा अब ले जाकर दिखा कार और गाड़ी पर पेट्रोल छीड़ककर आग लगा दी. देखते ही देखते कार लपटों में घिर गई.

लापरवाही पड़ी भारी: 15 साल से ऑडिट नहीं हुआ हमीदिया अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम, इसलिए हादसा हुआ विकराल

कार मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

जैसे ही कार जलने लगी, वैसे ही आसपास के लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान पास की फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और पानी फायरिंग कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. इसी समय पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के लाइव वीडियो पुलिस को मिले हैं. पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

हमीदिया हादसे में 4 अफसरों पर गिरी गाज, डॉक्टर मरावी को बनाया नया अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details