रायपुर: राजधानी रायपुर में हर साल मई के महीने में तेज गर्मी पड़ती रही है, लेकिन इस बार गर्मी से राहत है. बीते 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान मई के महीने में 40 डिग्री के आसपास है. जो सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है.
राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान मई के महीने में 40 डिग्री के आसपास है जो सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है. जोकि प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात और द्रोणिका के बनने के साथ ही लॉकडाउन के चलते राजधानी में उद्योग बंद है. जिसकी वजह से उद्योगों से निकलने वाला धुआं और डस्ट के कारण भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है.
पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि 'मई के महीने में तेज गर्मी पड़ती है. लेकिन इस बार चक्रवात और द्रोणिका बनने के साथ ही लॉकडाउन की वजह से प्रकृति को भी फायदा हुआ है'.
फसलों को भी हुआ नुकसान
मौसम के इस बदलाव के बारे में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि 'राजधानी का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है तापमान में कमी होने के साथ ही बेमौसम बारिश और आंधी तूफान से धान की फसल और फलों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है'.