छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL : टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, गर्मी से मिली राहत

बीते 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान मई के महीने में 40 डिग्री के आसपास है. मौसम में हुए बदलाव से लोग राहत महसूस कर रहे हैं वहीं किसान परेशान हैं.

change in weather in raipur
मौसम में बदलाव

By

Published : May 16, 2020, 1:58 PM IST

Updated : May 16, 2020, 2:08 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में हर साल मई के महीने में तेज गर्मी पड़ती रही है, लेकिन इस बार गर्मी से राहत है. बीते 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान मई के महीने में 40 डिग्री के आसपास है. जो सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है.

मौसम में हुए बदलाव से गर्मी से मिली राहत

राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान मई के महीने में 40 डिग्री के आसपास है जो सामान्य से तीन से चार डिग्री कम है. जोकि प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात और द्रोणिका के बनने के साथ ही लॉकडाउन के चलते राजधानी में उद्योग बंद है. जिसकी वजह से उद्योगों से निकलने वाला धुआं और डस्ट के कारण भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है.

पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि 'मई के महीने में तेज गर्मी पड़ती है. लेकिन इस बार चक्रवात और द्रोणिका बनने के साथ ही लॉकडाउन की वजह से प्रकृति को भी फायदा हुआ है'.

फसलों को भी हुआ नुकसान

मौसम के इस बदलाव के बारे में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि 'राजधानी का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है तापमान में कमी होने के साथ ही बेमौसम बारिश और आंधी तूफान से धान की फसल और फलों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है'.

बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान

तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी

मौसम वैज्ञानिक का यह भी कहना है कि '17 और 18 मई को फिर एक बार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जिसके बाद फिर से प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है'.

मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम में नहीं हुई है. जैसे ही यह उत्तर पश्चिम में होगी राजस्थान से गर्म हवाएं आनी शुरू हो जाएंगी क्योंकि छत्तीसगढ़ में गर्मी इन्हीं हवाओं पर निर्भर करती है. दूसरा एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक बनी हुई जो कर्नाटक से तमिलनाडु तक बनती है.

मई की गर्मी-

साल तापमान

  • 2010 45.8 डिग्री
  • 2011 43.8 डिग्री
  • 2012 46.3 डिग्री
  • 2013 46.6 डिग्री
  • 2014 45.3 डिग्री
  • 2015 46.2 डिग्री
  • 2016 44.1 डिग्री
  • 2017 45.6 डिग्री
  • 2018 43.8 डिग्री
  • 2019 45.8 डिग्री
Last Updated : May 16, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details