रायपुर : राजधानी की ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसी भी तरह का चालान नहीं काटा जा रहा है. साथ ही पुलिस लोगों को यह भी संदेश दे रही कि वह अपना ख्याल रखें. जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें.
राजधानी में लॉकडाउन की ग्राउंड रिपोर्ट ETV भारत ने चौक-चौराहों पर जाकर सुरक्षा का जायजा लिया तो यह पाया कि पुलिस अभी भी लगातार चौक-चौराहों पर तैनात है. वहीं लॉकडाउन के सभी नियमों को पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही सख्ती भी की जा रही है. इसके बावजूद लोग लगातार घरों से बाहर निकल रहे हैं और झुंड बनाकर एक जगह एकत्रित हो रहे हैं.
लॉकडाउन 3 में कुछ छूट
वहीं सीएसपी आजाद चौक सुनील शर्मा ने बताया कि सभी क्षेत्रों में उसी तरह की शक्ति और उसी प्रकार की मुस्तैदी से काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जाए. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 3 में नियमानुसार जो छूट दी गई है, उसका पालन किया जा रहा है. अगर कोई भी कानून तोड़ता है या लॉकडाउन का पालन नहीं करता है उस पर कार्रवाई की जा रही है.
सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई
ट्रैफिक एडिशनल एमआर मंडावी ने बताया कि जो लोग फालतू सड़क पर घूम रहे हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि कोरोना वायरस की इस महामारी के समय पूरा विश्व लड़ रहा है. वहीं बात की जाए भारत की तो भारत में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच चुका है. 1300 से ज्यादा लोगों की इस महामारी में मौत हो चुकी है. 11000 से ज्यादा लोग इस महामारी के बीच ठीक भी हो गए हैं.