सरगुजा: भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे होने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस उपलब्धियां गिनाने में जुटा है. वहीं भाजपा सरकार के दावे को खोखला बताने से पीछे नहीं हट रही है.
कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद का दावा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम हुए हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है. अस्पताओं की संख्या के साथ साथ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ी है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) खोले जा रहे हैं. सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला किया. धान-मक्का की फसल सहित 52 प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. मनरेगा में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. स्वच्छता के क्षेत्र में हमन नम्बर वन प्रदेश हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में हेल्थ में बेहतर परिणाम आये हैं.
SPECIAL: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: धान, किसान, छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर रहा फोकस