रायपुर: इस साल हुई कम बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ में सूखे के हालात बने हुए थे. कुछ जिलों में तो अकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी. बावजूद इसके सरकार का दावा है कि इस साल धान की पैदावार पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा होने वाली है जो कि काफी चौंकाने वाला बयान है. इस बात को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी स्वीकारा है.
रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद किसानों की कर्ज माफी कर दी गई है. इसके साथ ही भूपेश सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के ज्यादातर किसानों ने अपने धान की खेती का रकबा बढ़ा दिया है. जो किसान पहले अपनी खेत के कुछ ही हिस्से में धान लगाते थे उन्होंने अब खेत के ज्यादातर हिस्सों में धान की बुवाई करनी शुरू कर दी है. इससे पिछले सालों की अपेक्षा धान की पैदावार में बढ़ोतरी होगी.