छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ravindra Choubey compared Rahul gandhi to Lord Ram: मंत्री रविंद्र चौबे ने भगवान राम और शंकराचार्य से की राहुल की तुलना, बीजेपी ने साधा निशाना - राम अयोध्या से लंका तक यात्रा

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम और शंकराचार्य की यात्रा से की गई है. यह तुलना छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर में समापन पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बयान दिया है. जिसके बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई.

Ravindra Choubey compared Rahul to Lord Ram
भगवान राम और शंकराचार्य से की राहुल की तुलना

By

Published : Jan 30, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 8:35 PM IST

भगवान राम और शंकराचार्य से की राहुल की तुलना

रायपुर: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दे दिया है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि "मर्यादा पुरुषोत्तम राम अयोध्या से लंका तक यात्रा किए थे. आदि शंकराचार्य ने केरल से बद्रीनाथ तक की यात्रा की थी. यह दोनों यात्राओं की जो दूरी थी, वह राहुल गांधी की यात्रा से सामान है."

"कांग्रेस के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक":कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि "हिंदुस्तान के इतिहास में अभूतपूर्व यात्रा रही. कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने के बाद कश्मीर के लोग यह कह रहे हैं कि राहुल गांधी के आने के बाद कश्मीर में बरसों बाद फिर से लोग घरों से बाहर निकलकर शुद्ध हवा को महसूस कर पाए हैं. कांग्रेस के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक है और देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं."



अमित शाह को पदयात्रा करने दी गई चुनौती पर बोले रविन्द्र चौबे: राहुल गांधी द्वारा अमित शाह को पदयात्रा करने दी गई चुनौती पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि "चुनौती का आशय यह है, देश के बड़े-बड़े सत्ताधारियों को अमित शाह, प्रधानमंत्री को देश की जनता से बात करना चाहिए. एकतरफा मन की बात रेडियो, टेलीविजन से करने से कोई लाभ नहीं होने वाला. आम जनता के दुख दर्द को समझना चाहिए. महंगाई के लिए एक शब्द नहीं बोलते. किसानों की समस्या के लिए नहीं बोल पा रहे हैं. देश की समस्याएं जस की तस हैं."

बीजेपी ने किया पलटवार: भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया है. बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस के नेता चमचागिरी की हद पार कर रहे. यह तुलना कर ये लोग भगवान राम और शंकराचार्य का अपमान कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यजनक है. वह अपनी बात रखें लेकिन किसी भगवान से इसकी तुलना न करें. जम्मू कश्मीर में ये लोग धारा 370 को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. ये तो देश तोड़ने वाली बात हुई ".

संतोष पांडेय ने रविंद्र चौबे पर साधा निशाना: सांसद संतोष पांडेय ने कृषि मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि "यह भारतीय सनातन संस्कृति का घोर अपमान है. रविन्द्र चौबे को यह सोचना चाहिए कि वे एक मंत्री हैं. वे फिरोज गांधी के नाती और जवाहरलाल नेहरू के परपोते की तुलना इक्ष्वाकु वंश के भगवान श्रीराम के साथ कर रहे हैं. सनातन धर्म संस्कृति के माध्यम से देश को जोड़ने चार पग में चार पीठों की स्थापना करने वाले आद्य शंकराचार्य जी से कर रहे हैं. यह तो देखें कि किसके वंशज की तुलना किन अवतारों से कर रहे हैं."

"बरुआ का रिकॉर्ड तोड़ रहे रविन्द्र चौबे":सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि "कांग्रेस में चाटुकारिता का पुराना रोग है. कभी कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए देवराज बरुआ ने कहा था कि इंदिरा इज़ इंडिया, इंडिया इज इंदिरा. वे इंदिरा गांधी की तुलना भारत माता से कर रहे थे. रविन्द्र चौबे इंदिरा के नाती की तुलना भगवान श्रीराम और आद्य शंकराचार्य जी से करके बरुआ का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं."

"कांग्रेस चाटुकारों की मंडली":सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि "वोटों के लिए सिर्फ चुनाव के समय जींस टीशर्ट के ऊपर जनेऊ धारण करने वाले शख्स की तुलना भारतीयता के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा सनातनी अध्यात्म के चेतना केंद्र आद्य शंकराचार्य जी से करना अत्यंत निंदनीय है. कांग्रेस चाटुकारों की मंडली है और इसमें चापलूसी की होड़ चल रही है."
बाइट संतोष पांडे भाजपा सांसद

यह भी पढ़ें:BJP state level training camp in Rajnandgaon: राहुल गांधी की भगवान राम और आदि शंकराचार्य से तुलना करना हास्यास्पद: तरुण चुग


आम बजट 2023 पर बोले कृषि मंत्री:आम बजट 2023 पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि "पेट्रोल-डीजल की कीमत संसार में आधा होने के बावजूद हर साल पौने चार लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार इकट्ठा कर रही है. उसके हिसाब से राज्यों को हिस्सेदारी मिलना चाहिए. छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में जीएसटी का स्थान मिलना चाहिए. छत्तीसगढ़ प्रोडक्टिव स्टेट में बजट में कुछ ना कुछ शामिल हो.

"आंकड़ों की बाजीगरी से जनता को नहीं मिलेगा लाभ": बजट में महंगाई कम करने की बात आनी चाहिए. नौजवानों के लिए दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, किसानों की आय को दुगना करने की बात कही थी. इस सब बातों का उल्लेख होना चाहिए. आंकड़ों की बाजीगरी करने से बजट का लाभ आम जनता को नहीं मिलेगा.

छत्तीसगढ़ के हित में कोई फैसले की बात कही: चुनावी साल के बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ मिलने से भाजपा को फायदा होने के सवाल पर मंत्री चौबे ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कुछ दे सके तो पेट्रोल-डीजल में छूट हो, किसानों के लिए फर्टिलाइजर में छूट की घोषणा करें. धान के सपोर्ट में बोनस की राशि केंद्र सरकार घोषित करें, तो हमें लगेगा छत्तीसगढ़ के हित में कोई फैसला होगा. शब्दों के मायाजाल में छत्तीसगढ़ रहेगा,तो हमें नहीं लगता केंद्र सरकार से कोई चीज हासिल होगा."

Last Updated : Jan 31, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details