रायपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अपने शंकर नगर स्थित शासकीय आवास से स्कूटी से ही रवाना हो गए. उनकी स्कूटी को विधायक कुलदीप जुनेजा चला रहे थे. मंत्री चौबे के साथ न तो पायलट गाड़ी थी और न ही उनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री और विधायक दोनों ने कोविड के नियमों की अनदेखी की. इसके साथ ही दोनों नेता ट्रैफिक के नियमों को तोड़ते दिखे.
रविंद्र चौबे और कुलदीप जुनेजा कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करते भी नजर आए. क्योंकि स्कूटी चलाने के दौरान न तो जुनेजा ने मास्क पहन रखा था न ही मंत्री चौबे ने. चौबे के बंगले से निकली स्कूटी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के बंगले पर जाकर रूकी. यह दूरी लगभग 100 मीटर की थी. लेकिन चौबे को स्कूटी पर इस तरह खुले मे जाते देख यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
पढ़ें :EXCLUSIVE: 'सबसे भ्रष्ट सरकार, अधिकारी भी नहीं सुनते, वादे भी पूरे नहीं, हमसे भी हुई थी चूक'
जन्मदिन की बधाई
रविन्द्र चौबे और कुलदीप जुनेजा ने डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उनके लंबी उम्र की कामना की. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आज जन्मदिन है. इसे महंत ने सार्वजनिक रूप से नहीं मनाने की अपील की थी. बावजूद इसके उन्हें बधाई देने के लिए आज सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा. चौबे और जुनेजा कुछ अलग अंदाज में महंत को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे.