रायपुर: छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हुई जीत को लेकर कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने चुनाव परिणाम को देखते हुए कहा है कि 'बस्तर को वहां की जनता ने बीजेपी मुक्त किया है. सीएम भूपेश बघेल के किए गए कार्यों का यह परिणाम है'
धरमलाल कौशिक के आरोपों पर बोले चौबे वहीं जब चौबे से जब पूछा गया कि जब आप विपक्ष में थे, तो आपकी पार्टी सत्ता पक्ष पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग चुनाव के दौरान करने का आरोप लगाती थी, लेकिन अब आप सत्ता में हैं तो बीजेपी सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.
दुरुपयोग का आरोप सरासर गलत
जवाब में चौबे ने कहा कि 'हमने कभी भी सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप नहीं लगाया. हमें लोकतंत्र पर विश्वास है. साथ ही चौबे ने कहा कि उनके सरकार पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप सरासर गलत है, क्योंकि इस चुनाव के दौरान भाजपा के दिग्गज नेता भी क्षेत्र में मौजूद थे. ऐसे में कोई कैसे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर सकता है.
राजमन बेंजाम ने जीता चित्रकोट
बता दें कि दीपक बैज लोकसभा चुनाव 2019 में बस्तर सीट से जीत हासिल करने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिस पर उपचुनाव होने के चुनाव परिणाम आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को मात दी है.