रायपुर :1 सितंबर से रायपुर की राशन दुकानों में केवल ई-पॉश मशीन के जरिये ही राशन का वितरण होगा. केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड के हितग्राहियों को केवल थंब इंप्रेशन (अंगूठा का निशान) के जरिये राशन मिलेगा. इसके अलावा आंख की पुतली का स्कैन करके भी राशन वितरण कराने की योजना है. गौरतलब हो कि कुछ राशन दुकानों में राशन दुकान के सेल्समैन द्वारा मनमाने तरीके से राशन का वितरण करने की शिकायत भी मिलती थी, जो हितग्राही समय पर राशन लेने नहीं पहुंचता था उसकी फर्जी एंट्री कर दी जाती थी. सेल्समैन द्वारा उक्त राशन को महंगे दामों पर बेच दिया जाता था.
रायपुर में 1 सितंबर से ई-पॉश मशीन से मिलेगा राशन, हितग्राहियों को होगा फायदा
केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड के हितग्राहियों को अब केवल थंब इंप्रेशन (अंगूठा का निशान) के जरिये राशन मिलेगा.
कुछ महीने पहले फर्जी राशन वितरण के मामले में जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दो खाद्य अधिकारियों को निलंबित भी किया जा चुका है. खाद्य विभाग के खाद्य नियंत्रक तरुण राठौर ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया रायपुर में शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने राशन दुकानों के लिए विशेष प्रकार की ई-पॉश मशीन आवंटित कर दी है. इस मशीन के जरिये राशन कार्डधारक अपनी मनचाही राशन दुकान से अपना राशन खरीद सकता है. ई-पॉश मशीन से थंब इंप्रेशन के माध्यम से राशन कार्डधारी केरोसिन, नमक, चावल, गेहूं और शक्कर जैसी खाद्य सामग्री की खरीदी कर सकते हैं.
रायपुर में कार्डधारियों की संख्या 5 लाख 33 हजार
रायपुर जिले में कार्डधारियों की संख्या 5 लाख 33 हजार है. पूरे जिले में राशन दुकानों की संख्या 582 है. जुलाई 2021 से ई-पॉश मशीन के माध्यम से रायपुर नगर निगम बिरगांव नगर निगम माना और अभनपुर नगर पंचायत में राशन कार्डधारियों को राशन दिया जा रहा है. 1 सितंबर से रायपुर जिले के गोबरा नवापारा तिल्दा खरोरा आरंग कुंरा नगरीय निकाय में ई-पॉश मशीन के माध्यम से कार्डधारियों को राशन का वितरण किया जाएगा. इसके पहले राशन दुकानों में टेबलेट के माध्यम से लोगों को राशन का वितरण किया जा रहा है.