रायपुर: कोविड-19 के दौरान लगातार जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम शहर के तमाम समाजसेवी संस्थाएं कर रही हैं. 15 अगस्त के मौके पर शहर की एक समाजसेवी संस्था ने राशन की 250 किट बांटे. संस्था के फाउंडर मेंबर परविंदर सिंह ने बताया कि उनकी संस्था जीरो फंड ऑर्गनाइजेशन है. वे सेवा मूलक कार्य के लिए किसी भी प्रकार से कोई फंड नहीं लेते हैं. न ही किसी को फंड देते हैं. उन्होंने बताया संस्था जीरो हंगर और जीरो वेस्टेज पर काम कर रही है. वे साल भर होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी, शादियों में बचने वाले खाने को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं. वह पहले खुद उन भोजन को खाकर देखते हैं. यदि वह भोजन खाने लायक होता है, तो उसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाता है.
कोविड-19 के कारण देशभर में मिशन 30 मिलियन चलाया गया है. मिशन के तहत 30 मिलियन लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी संस्था ने राशन की 250 की बांटे हैं.