रायपुर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. भारत में 9 सौ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इन सबके बीच पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. राशन और रोजमर्रा का सामान न मिलने की वजह से रायपुर के संत रविदास वार्ड के वार्डवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. ETV भारत की टीम ने जब वार्डवासियों से बात की तो वे नाराज नजर आए.
वार्डवासी बताते हैं कि वार्ड क्रमांक 70 में राजधानी के अलग-अलग जगहों से विस्थापित परिवारों को बीएसयूपी कॉलोनी में आज से लगभग ढाई साल पहले बसाया गया था. इस कॉलोनी में 10 ब्लॉक बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 4000 परिवार रहते हैं, जिसमें 3000 परिवार किन्नर समुदाय से हैं. इस कॉलोनी में रहने वाले परिवार मिस्त्री पेंटर, मजदूरी, सैलून, ऑटो टैक्सी, रेजा और कुली का काम कर अपना भरण-पोषण करते हैं. इनके पास जितना भी राशन और पैसे थे, सब खत्म हो चुके हैं अब इनके पास खाने-पीने का सामान नहीं है और ना ही आस-पास किराने का दुकान है. अब इनके घरों में चूल्हे जलने भी बंद हो गए हैं.
राशन दुकानों में नहीं मिल रहा राशन