रानू मंडल ने गाया छठ गीत? वीडियो पर आ रहे तरह-तरह के कॉमेंट - रानू मंडल
यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में रानू मंडल छठ का सूप हाथ में लिए सूर्य को अर्ध्य देती नजर आ रही हैं. इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि रानू मंडल ने पहली बार छठ पूजा का गीत गाया है. इसमें कितनी सच्चाई है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
रानू मंडल
हैदराबाद :देशभर में छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह पर्व बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में बेहद अहम माना जाता है. इस पूजा में सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है और छठी माता की पूजा की जाती है. हर साल छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी के मशहूर सिंगर्स अपने नए-नए गाने रिलीज करते हैं.. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, शारदा सिन्हा तो छठ गीत गाते ही हैं, लेकिन अब रानू मंडन ने भी छठी मैया का गीत गाया है.
Last Updated : Nov 9, 2021, 12:01 PM IST