रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 15 लाख रुपए खाते में आने के कथित बयान को लेकर किए गए सवाल पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने पलटवार किया है.
'बीजेपी ने किसी मंच से नहीं दिया बयान'
नेताम ने कहा कि 'यह पूरी तरह से काल्पनिक बाते हैं. बीजेपी ने किसी मंच से ऐसा बयान नहीं दिया है'. रामविचार नेताम ने कहा कि 'मैं चैलेंज देता हूं कि यदि ऐसा कोई प्रमाण है, तो 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करें, मैं वचन देता हूं कि उन्हें एक करोड़ रुपए दूंगा'.