रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 7 बार से सांसद रमेश बैस ने कहा कि टिकट न मिलने की वजह से वो पार्टी से नाराज नहीं हैं. बैस ने कहा कि लोग कहते हैं कि टिकट न मिलने से नाराजगी है, ऐसा नहीं है पार्टी ने जो किया है सही किया है.
रमेश बैस ने कहा कि, 'उन्हें कोई जानता है तो पार्टी की बदौलत जानता है. बीजेपी ने ही उन्हें 7 बार टिकट दिया था. बैस ने कहा कि, 'पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा की स्थिति मजबूत है.' उन्होंने कहा कि, 'रायपुर लोकसभा बीजेपी का गढ़ है. लोकसभा का चुनाव पार्टी लड़ती है व्यक्ति नहीं.'
पीएम मोदी की तारीफ की
बैस ने कहा कि पहले चरण के मतदान से पहले बस्तर में बड़ी घटना हुई. ऐसा लगा कि लोग घर से कम निकलेंगे लेकिन बंपर वोटिंग हुई. बैस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश चाहता है कि वे फिर से पीएम बनें. इस बार का लोकसभा चुनाव अकेले बीजेपी लड़ रही है. बैस ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियां एक तरफ हो गई हैं लेकिन सब जानते हैं गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलता.
पुराने दिनों को याद किया
बैस ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद सबसे बड़ा काम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का काम हुआ है. ये बाते मैंने अटल जी को कही थी और मंच में उन्होंने सप्रे शाला में एलान किया था. रायपुर में एम्स, मॉडल स्टेशन बनाने जैसे कामों की लंबी लिस्ट है.