रायपुरः लगातार छह बार के सांसद रहे नवनियुक्त त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस आज रायपुर पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. रमेश बैस ने इस पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.
बुजुर्गों ने सही कहा, सब्र का फल मीठा होता हैः रमेश बैस - स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद आज रायपुर पहुंचे रमेश बैस. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
रमेश बैस
यहां पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सब्र का फल मीठा होता है. बता दें कि सात बार सांसद रहने के बावजूद उन्हें इस बार के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था, उस वक्त वे निराश थे. कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध जताया था.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे निभाएंगे. इसके पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत की प्रस्तुति की गई.