रायपुर : भारत में 44 साल पहले आज ही के दिन यानी कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी की सरकार में आपातकाल लगाया गया था. इमरजेंसी के 44 साल पूरे होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
आपातकाल के 44 साल पूरे होने पर रमन ने ये लिखकर साधा निशाना - आपातकाल पर सीएम रमन का ट्वीट
पूर्व सीएम रमन सिंह ने इमरजेंसी के 44 साल पूरे होने पर ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही अपने ट्वीट में बाबा नागार्जुन की उन पंक्तियों की याद दिलाई, जो आपातकाल लगाए जाने पर बाबा नागार्जुन ने लिखी थी.
दरअसल, पूर्व सीएम ने ट्वीट कर बाबा नागार्जुन की उन पंक्तियों की याद दिलाई, जो आपातकाल लगाए जाने पर बाबा नागार्जुन ने लिखी थी. साथ ही रमन ने इस आपातकाल में जेल गए मीसा बंदियों को भी नमन किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि -
सुदृढ़ प्रशासन का मतलब है प्रबल पिटाई
सुदृढ़ प्रशासन का मतलब है 'इन्द्रा' माई
बन्दूकें ही हुईं आज माध्यम शासन का
गोली ही पर्याय बन गई है राशन का
आज भारतीय लोकतंत्र की श्वेत किताब के स्याह अध्याय इमरजेंसी के 44वें वर्ष पर बाबा नागार्जुन की पंक्तियों से सभी मीसा बंदियों को नमन.