रायपुर:तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से अटका तीन तलाक बिल आज राज्यसभा में भी पास हो गया है. अब इस बिल को स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होना मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है.इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
तीन तलाक बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पीएम को दी बधाई - रमन सिंह का ट्वीट
लोकसभा में पास होने के बाद आज राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 सांसदों ने वोट किया है. बीजेपी की सहयोगी जेडीयू सदस्यों ने विधेयक का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन कर लिया.
तीन तलाक बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पीएम को दी बधाई
राज्यसभा में वोटिंग के दौरान बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 84 वोट पड़े. लोकसभा से यह बिल 26 जुलाई को ही पास हो चुका है. इस बिल कानून बन जाने के बाद मामले में दोषियों को तीन साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान होगा.