रायपुर: महाधिवक्ता विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया कि, 'सरकार द्वारा संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.' कनक तिवारी के इस्तीफे की खबरों के बीच सतीश चंद्र वर्मा को नया महाधिवक्ता रमन सिंह ने ट्वीट किया कि महाधिवक्ता कनक तिवारी ने और राजभवन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, तो मुख्यमंत्री जी बताए कि उन्होंने किस प्रकार महाधिवक्ता का इस्तीफा स्वीकृत किया है.
महाधिवक्ता विवाद पर रमन सिंह का बघेल सरकार पर निशाना, पढ़ें क्या कहा - कनक तिवारी
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया कि, 'सरकार द्वारा संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है.' कनक तिवारी के इस्तीफे की खबरों के बीच सतीश चंद्र वर्मा को नया महाधिवक्ता.
महाधिवक्ता विवाद पर रमन सिंह का बघेल सरकार पर निशाना
सतीश चंद्र वर्मा ने जताई खुशी
वहीं विवादों के बीच सतीश चंद्र वर्मा छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता बनाए गए हैं. नई जिम्मेदारी मिलने पर एक तरफ सतीश चंद्र वर्मा ने खुशी जताई तो वहीं कनक तिवारी के इस्तीफे के मसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वर्मा ने कहा कि वो देर रात ही लौटे हैं इसलिए उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है.