रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय ट्वीट वार चल रहा है. ये ट्वीट वार भी पूर्व सीएम रमन सिंह और वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के बीच चल रही है. पिछले कुछ दिनों से पूर्व सीएम रमन सिंह ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश बघेल को घेर रहे हैं. पहले टूलकिट पर ट्वीट कर उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला और अब छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर भूपेश बघेल को झूठ की सरकार बता दिया.
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती को लेकर रमन ने भूपेश को घेरा टीचर भर्ती नहीं होने पर रमन सिंह ने किया ट्वीट
लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने कहा कि ' भूपेश बघेल सरकार झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है. 14580 शिक्षकों की भर्ती को लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झूठ बोल रहे हैं. वे मीडिया में बता रहे हैं कि शिक्षकों की भर्ती हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि चयनित अभ्यर्थी मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं. तनाव में जी रहे हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें एक तरफ सीएम भूपेश बघेल जनवरी महीने से ही शिक्षकों की भर्ती चलने की बात कह रहे हैं तो वहीं एक और वीडियो में मजदूर भर्ती नहीं होने की वजह से चिंतित होने की बात कह रहे हैं. बीजेपी नेता ओ पी चौधरी ने भी इसी मसले पर ट्वीट किया था.
टूलकिट पर घमासान: भूपेश बघेल और रमन सिंह में तीखे सवाल-जवाब
इससे पहले टूलकिट को लेकर रमन सिंह ट्वीटर पर काफी एक्टिव दिखे. मंगलवार को ट्विटर ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह द्वारा किए गए पोस्ट को मैनिपुलेटेड करार दिया है. रमन ने ये ट्वीट 18 मई शाम 4.42 बजे किया था. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने 'सांच को आंच नहीं' लिखकर निशाना साधा. ये भी लिखा कि ऐसी संघ दीक्षा अब काम नहीं आएगी. रमन सिंह कहां चुप बैठते ? उन्होंने फिर बघेल के ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि जब ट्विटर के पास सबूत हैं तो दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उनकी सांसें क्यों फूल रही हैं ?