रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार बिगड़ते हालातों के साथ ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की प्रियंका गांधी, कोरोना से निपटने के प्रयासों पर केंद्र सरकार पर सवाल पूछती हैं. उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सवाल करें जहां राज्य सरकारें असफल हैं. अब छत्तीसगढ़ में भिलाई का स्टील प्लांट इतना बड़ा ऑक्सीजन प्लांट है, लेकिन यहां ऑक्सीजन की इतनी कमी है कि मौतें हो रही हैं. ये सब अव्यवस्था की वजह से हो रहा है. तो यहां प्रियंका गांधी को सवाल पूछना चाहिए.
रमन सिंह ने कहा कि यहां का स्वास्थ्य विभाग का भगवान ही मालिक है. प्रदेश में वेंटिलेटर पड़े हैं. लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हर जिले की स्थिति बता रहा हूं. टैक्नीशियन की कमी है. ये इंतजाम कौन करेगा. केंद्र से वेंटिलेटर मांगे गए तो केंद्र ने दिए भी. लेकिन उनका लोगों की सुविधा में इस्तेमाल हो सके इसके प्रयास में छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
सरगुजा: कोविड वार्ड पर प्रशासन का सख्त पहरा, CCTV कैमरे से निगरानी