छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग का भगवान ही मालिक है: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में कोरोना से संबंधित इलाज और व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है.

Raman Singh targeted the Bhepesh government
पूर्व सीएम रमन सिंह

By

Published : Apr 22, 2021, 10:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार बिगड़ते हालातों के साथ ही अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की प्रियंका गांधी, कोरोना से निपटने के प्रयासों पर केंद्र सरकार पर सवाल पूछती हैं. उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सवाल करें जहां राज्य सरकारें असफल हैं. अब छत्तीसगढ़ में भिलाई का स्टील प्लांट इतना बड़ा ऑक्सीजन प्लांट है, लेकिन यहां ऑक्सीजन की इतनी कमी है कि मौतें हो रही हैं. ये सब अव्यवस्था की वजह से हो रहा है. तो यहां प्रियंका गांधी को सवाल पूछना चाहिए.

रमन सिंह ने कहा कि यहां का स्वास्थ्य विभाग का भगवान ही मालिक है. प्रदेश में वेंटिलेटर पड़े हैं. लेकिन उन्हें चलाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं हर जिले की स्थिति बता रहा हूं. टैक्नीशियन की कमी है. ये इंतजाम कौन करेगा. केंद्र से वेंटिलेटर मांगे गए तो केंद्र ने दिए भी. लेकिन उनका लोगों की सुविधा में इस्तेमाल हो सके इसके प्रयास में छत्तीसगढ़ की सरकार पूरी तरह से विफल रही है.

सरगुजा: कोविड वार्ड पर प्रशासन का सख्त पहरा, CCTV कैमरे से निगरानी

जरूरतमंदो को रेमडिसिविर दे सरकार

पूर्व सीएम ने कहा कि हर दिन कहा जा रहा है कि 20 हजार रेमडिसिविर मंगाई जा रही है. लेकिन दवा है कहां ? लोग अस्पतालों में लाइन लगाए हुए हैं. पैसे वाले लोग तो 30 हजार रुपए देकर ब्लैक में दवा खरीद रहे हैं. लेकिन गरीब लोग क्या करेंगे. रमन सिंह ने सवाल किया कि सरकार क्याें ऐसा नहीं करती कि गरीब मरीजों के लिए इस दवा की व्यवस्था कर दे.

टेस्ट बंद कर आंकड़े कम कर रही सरकार

रमन सिंह ने टेस्ट के तौर तरीकों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अब पूरे प्रदेश में टेस्ट नहीं हो रहे. टेस्ट किट ही कई जगह नहीं पहुंचाई जा रही है. इस वजह से आंकड़े कम आ रहे हैं. दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details