रायपुर: छत्तीसगढ़ की एकमात्र हाई-प्रोफाइल मरवाही सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रमन सिंह ने कहा कि मरवाही चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने जन बल और धन बल लगाया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार 3 दिन तक मरवाही में रहे. इससे साफ नजर आता है कि कांग्रेस की सरकार कहीं न कहीं डरी हुई है.
रमन सिंह ने कहा कि भले ही अभी मरवाही में भाजपा पीछे चल रही है, लेकिन आखिरी रिजल्ट आते-आते स्थिति सुधरेगी और मरवाही की जनता कांग्रेस को नकार देगी. मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह पर 19 हजार वोटों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. रमन सिंह का आरोप है कि मरवाही में कांग्रेस ने जन बल और धन बल का दुरुपयोग किया है.