रायपुर: सोमवार को बीजेपी ने 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी का जो चुनावी संकल्प पत्र पेश किया है, वह भरोसे का संकल्प पत्र है.
'छत्तीसगढ़ के लोगों से लिया गया था फीडबैक'
रमन सिंह ने कहा कि, सुरक्षा, समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार करने का बीजेपी ने संकल्प लिया है. इस संकल्प पत्र में किसानों के हितों की बात है और राम मंदिर का बनाने का वादा भी है. पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए रमन सिंह ने बताया कि, यह संकल्प पत्र कर्मचारियों, व्यापारियों समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों की राय के बाद तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि, बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों से भी फीडबैक लिया गया था. जिसे संकल्प पत्र में शामिल किया गया है.
'75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे'
रमन सिंह ने कहा कि, देश की आजादी के 75 साल हो गए हैं और भाजपा इस चुनाव में 75 संकल्प लेकर आई है. यह संकल्प आतंकवाद के खिलाफ है, आतंकवाद को जीरो पर लाने का बीजेपी का संकल्प है. कृषि के क्षेत्र में किसानों के हित में 8 महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. 60 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद गरीब और सीमांत किसानों को पेंशन देने का वादा किया है. देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज भी खोलने का वादा संकल्प पत्र में किया गया है. इसके अलावा 200 नए राष्ट्रीय स्कूल खोले जाने का भी जिक्र किया गया है.
'सेना के पराक्रम की बात सौ बार कहेंगे'
इस दौरान रमन सिंह कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दो कानून वापस लेने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को अपना घोषणा पत्र वापस लेनी चाहिए. नक्सलवाद के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब नक्सली हिंसा बढ़ गई है, ब्लास्ट हो रहे हैं जवानों की शहादत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण में सेना के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, देश की सेना ने जो पराक्रम कर दिखाया है, उस पर पूरे देश को गर्व होना चाहिए हम एक बार नहीं सौ बार मंच से बोलेंगे.