रमन सिंह स्पीकर, राम विचार नेताम छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
Chhattisgarh Assembly Winter Session विष्णुदेव साय सरकार ने पूर्व मंत्री रमन सिंह को स्पीकर और भाजपा विधायक रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया है.
रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर बनाया गया है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. 19, 20 और 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. जिसमें रामविचार नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
रमन सिंह ने बताया छत्तीसगढ़ में स्पीकर के रूप में काम कर विधानसभा के काम को आगे बढ़ाने और इसके सम्मान को बढ़ाने का काम करेंगे. मीसा बंदी पेंशन योजना शुरू करने पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने मीसा बंदियों का पेंशन गलत तरीके से बंद किया था. अब नई सरकार आ गई है. मीसाबंदी के पेंशन पर विचार उस पर जल्द कार्रवाई होगी.
कौन है रमन सिंह: रमन सिंह छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन काल में 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. रमन सिंह चाउर वाले बाबा के रूप में भी छत्तीसगढ़ में जाने जाते हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की वापसी के बाद सीएम की रेस में रमन सिंह सबसे आगे थे. लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया. अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर बनाया गया है.
भाजपा के दिग्गज नेताओं में रामविचार नेताम का नाम:बीजेपी के कद्दावर नेता रामविचार नेताम बड़े आदिवासी नेता है. विधानसभा चुनाव 2023 में रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और रामानुजगंज के विधायक बने. नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. रामविचार नेताम साल 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं.