रायपुर :विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन स्थगन प्रस्ताव रखा गया. धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विधायकों ने धान खरीदी में हो रही परेशानियों को लेकर सरकार से जवाब मांगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार से आग्रह करते हुए किसानों का बचा धान खरीदने की बात कही है.
धान खरीदी में असफल रही भूपेश सरकार: रमन सिंह - बजट सत्र
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने धान खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाने और जो किसान धान नहीं बेच पाए हैं, उनका धान खरीदे जाने की मांग सरकार से की है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार ने जो घोषणा पत्र में 15 क्विंटल धान खरीदने की बात कही थी, बस उसे पूरा कर दे. जिन किसानों का धान बच गया है उनके धान खरीदें. इसे लेकर सभी किसान पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे हैं. वहां सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंच रहा है. सभी किसान अपनी मांग को लेकर बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान नेशनल हाइवे जाम करके बैठे हैं. हमने जवाब की मांग की लेकिन मुख्यमंत्री जवाब नहीं देना चाहते. बस सरकार एक घोषणा विधानसभा के अंदर से कर दें 1 लाख 34 हजार किसान का धान और जिनका टोकन कट गया है उनका धान खरीदा जाएगा, तो सभी किसान आंदोलन खत्म कर देंगे.'
बजट सत्र के दूसरे दिन धान और किसान के मुद्दे पर सदन गरमाया रहा.