रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नए जिले के निर्माण को लेकर जारी परिपत्र पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नए जिले का निर्माण बेहद संवेदनशील मामला है. जिला निर्माण जनता की भावना से जुड़ा विषय होता है, लेकिन आज कांग्रेस सरकार में जो परिस्थितियां निर्मित हुई हैं, वो बेहद निराशाजनक और गंभीर हैं.
उन्होंने कहा कि विभाग के उपसचिव द्वारा सेवानिवृत्ति के एक दिन पहले परिपत्र जारी किया जाता है, वो पत्र मीडिया तक पहुंच जाता है, राष्ट्रीय चैनलों में इसका प्रसारण हो जाता है और वरिष्ठ अधिकारी इसकी पुष्टि भी करते हैं. लेकिन देर शाम इस परिपत्र का ये कहकर खंडन कर दिया जाता है, कि सरकार के पास ऐसा कोई मामला विचाराधीन नहीं है.
रमन सिंह ने उठाए सवाल