रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. विरोधी दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पीएम मोदी इस मामले में घिरते दिख रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विटर पर राजीव गांधी को लेकर पोस्ट करके नया विवाद खड़ा कर दिया है.
रमन ने ट्वीट कर लिखा कि, 'पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के भ्रष्टाचार पर कहा, तो सारा विपक्ष तिलमिला उठा. जब कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी मोदी जी के विरुद्ध झूठ बोल माफी मांग सकते हैं तो हम देश के सामने सच क्यों नहीं कह सकते कि राजीव गांधी ने बोफोर्स भ्रष्टाचार किया था.
'"हाथ कंगन को आरसी क्या"
रमन ने लिखा कि, '"हाथ कंगन को आरसी क्या" देश ने राजीव गांधी जी के शासनकाल का वह समय भी देखा है जब दिल्ली से चलने वाला 1 रुपया गांव पहुंचते तक 15 पैसों में बदल जाता था. अगर कांग्रेस इसे उपलब्धि मानती है तो यह उनका नज़रिया है, लेकिन बीजेपी की दृष्टि में यह भ्रष्टाचार कभी स्वीकार नहीं है.
मोदी ने साधा था निशाना
बता दें कि उत्तर प्रदेश की एक रैली के दौरान कथित बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था 'आपके पिताजी को आपके राग दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था. गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन मिस्टर क्लीन चला था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया'.