रायपुर, राजनांदगांव: एग्जिट पोल में आए नतीजों पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जीत का दावा किया. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस का वोट पर्सेंट भी गिर रहा है, उनके सीटों में भी कमी दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो कांग्रेस की हालत खराब नजर आ रही है. जनता ने उनको छत्तीसगढ़ में नकार दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हम 46 और 48 सीटों पर रुकने वाले नहीं हैं. बीजेपी 52 सीटों से लेकर 55 सीटों पर जीत दर्ज कर दोबारा सरकार बनाएगी.
रमन सिंह ने किया दावा, एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी,भूपेश बघेल सरकार से खत्म हुआ भरोसा - भूपेश बघेल सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों से बेहतर रिजल्ट लाने का दावा किया. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की अब उल्टी गिनती शुरु हो गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 1, 2023, 5:53 PM IST
एग्जिट पोल से बेहतर करने का दावा:रमन सिंह ने कहा कि जिन सीटों पर एग्जिट पोल में टाइट फाइट दिखाई जा रही है वहां हम जरूर जीत दर्ज करेंगे. चुनाव के दौरान महिलाओं और युवाओं का जो रुझान बीजेपी के लिए था वो अदभुत था. कांग्रेस को लेकर भी जनता के बीच काफी नाराजगी नजर आई. रमन सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी का असर जनता पर दिखा और वोट में वो जरूर बदलेगा. तीन दिसंबर को जब नतीजे आएंगे तो हम सरकार बनाते हुए नजर आएंगे. रमन ने कहा कि सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं हम मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी बहुमत से सरकार बनाएंगे. जनता के बीच कांग्रेस का ग्राफ तेजी से गिर रहा है.
''सीएम कौन होगा आलाकमान तय करेगा'':मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि जो पार्टी विधायक दल के नेता तय करेंगे वहीं मुख्यमंत्री पद पर बैठेगा. एग्जिट पोल में आंकड़ों में जीत से दूर दिखाई देने पर रमन सिंह ने कहा कि जिन सीटों पर क्लोज फाइट की स्थिति है वहां हम हर हाल में बेहतर करने वाले हैं. कांग्रेस के वादों पर इस बार महिलाओं ने भरोसा नहीं किया है. मतदान के अंतिम चरण में जिस तरह से महिलाओं ने एकजुट होकर वोट किया वो बीजेपी को मजबूत करने वाला था.