छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्विटर पर लगा बधाईयों का तांता, रमन सिंह ने देवेंद्र फडणवीस को दी शुभकामनाएं - saroj pandey

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर देवेंद्र फडणवीस को पूर्व सीएम रमन सिंह और सांसद सरोज पांडेय और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बधाई दी है .

देवेंद्र फडणवीस

By

Published : Nov 23, 2019, 12:15 PM IST

रायपुर: शनिवार सुबह महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नाटकीय घटनाक्रम के बाद देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार को भी उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश भर से नेताओं के बधाई देने का तांता लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की शुभकामनाएं दी.

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा है, 'देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजीत पवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जन-जन के विकास हेतु यह सरकार पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगी.'

रमन सिंह के साथ सरोज पांडेय ने लिखा, 'पिछले पांच सालों से लगातार महाराष्ट्र में विकास की गंगा बहाने वाले देवेंद्र फडणवीस को पुनः मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर अजीत पवार को बधाई और शुभकामनाएं.'

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी है. बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे मित्र देवेंद्र फडणवीस को पुनः महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details