छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों की मौत के जिम्मेदार भूपेश बघेल और उनकी सरकार: रमन सिंह - रायपुर न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव में हुई किसान की मौत के लिए सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धान खरीदी के नाम पर किसानों से छल किया है.

Raman Singh blamed Bhupesh Baghel for the death of farmers in Chhattisgarh
किसानों की मौत का जिम्मेदार भूपेश बघेल और उनकी सरकार

By

Published : Dec 9, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 4:36 PM IST

रायपुर : राजनांदगांव में किसान की धान खरीदी केंद्र में मौत के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. विपक्ष को भी सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने किसान की मौत का जिम्मेदार सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार को बताया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान परेशान है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों से धान खरीदी के नाम पर छल किया है. कुछ समय पहले ही कोंडागांव में भी किसान की मौत हुई थी. अभी राजनांदगांव में किसान की धान खरीदी केंद्र में ही मौत होना बेहद दुःखद है.

किसानों की मौत की जिम्मेदार भूपेश बघेल और उनकी सरकार

'किसानों की मौत का कारण सीएम भूपेश बघेल'

किसानों की मौत की जिम्मेदार भूपेश बघेल और उनकी सरकार

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि किसानों की मौत को लेकर पूरी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार जिम्मेदार है. राज्य सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. एक एक दाना धान खरीदने का वादा करने वाली कांग्रेस अब किसानों के खेती का रकबा कम कर रही है. किसानों की उपज और मेहनत के बदले 10 फीसदी ही धान खरीदा जा रहा है. किसान दिन रात मेहनत करके धान की फसल तैयार कर रहा है लेकिन 50 एकड़ के बदले उनसे 5 एकड़ का भी धान सरकार नहीं खरीद रही हैं.

पढ़ें:राजनांदगांव: धान बेचने खरीदी केंद्र पहुंचे किसान की हार्ट अटैक से मौत


मंगलवार को राजनांदगांव के घुमका खरीदी केंद्र में धान बेचने पहुंचे किसान करण साहू की केंद्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई. किसान से 23 कट्टा धान को खराब बताकर तौलने से इंकार किया गया. जिससे किसान को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही किसान ने दम तोड़ दिया.

Last Updated : Dec 9, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details