रायपुर:बजट सत्र में आज कई मुद्दों पर विपक्ष और सरकार के बीच सवाल-जवाब हुए. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नए उद्योग को लेकर सवाल किया है. जिसका जवाब देते हुए उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'रमन सिंह इतने बड़े आदमी होकर ऐसा सवाल कर रहे हैं. रमन सिंह छत्तीसगढ़ में 15 साल तक मुख्यमंत्री थे, अगर वो सुझाव देते तो हम उसका पालन करते.' कवासी लखमा के जवाब से सदन में लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. वहीं रमन सिंह ने कहा कि 'अगर उनको जवाब नहीं मालूम तो वे पास बोल दें मैं समझ जाऊंगा.'
रमन और लखमा में सवाल-जवाब, सदन में लगे ठहाके - छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2020
विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और कवासी लखमा के बीच जमकर सवाल-जवाब हुआ. इस दौरान सदन में जमकर ठहाके भी लगे.
सदन में रमन सिंह ने नए उद्योग पर सवाल करते हुए पूछा था कि 'जो नए उद्योग हैं वो किस-किस श्रेणी के हैं और इसमें जिन लेबरों को काम दिया गया है वो स्किल्ड हैं या अनस्किल्ड.' इसके जवाब में मंत्री लखमा ने कहा कि 'छोटे-बड़े उद्योग मिलाकर 1 साल में कुल 325 उद्योग लगाए गए हैं और 3 हजार 700 कर्मचारियों को रोजगार दिया गया है.' लखमा ने कहा 'जब भाजपा की सरकार थी तो किंतु-परंतु होते थे, लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं है.'
सदन में रमन सिंह ने कहा, 'मैं छोटे-छोटे सवाल करूंगा, जिसका जवाब नहीं देना है बोल देना मैं आगे बढ़ जाऊंगा.' रमन सिंह ने कहा, 'मैं प्रश्न कर लेता हूं, जवाब नहीं मिलेगा फिर भी मैं संतुष्ट हो जाऊंगा. मुझे कम से कम ये संतुष्टि रहेगा कि मैंने प्रश्न किया.' इसके जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि 'आपको आपके सवालों के जवाब लिखित में दे देंगे.'