रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में दुर्गा अष्टमी और नवमी के अवसर पर सभी देवी मंदिरों में हवन का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. राजधानी के महामाया मंदिर में भी हवन का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
रायपुर : रामनवमी पर देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हुआ देवी का आह्वान और हवन - navmi
राजधानी के महामाया मंदिर में भी हवन का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
चैत्र नवरात्र यानी शक्ति आराधना का ये पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया और सभी लोगों ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तिल, जौ और चावल से हवन किया गया, कहा जाता है कि इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क भी है. इन सामग्रियों से हवन करने पर पूरे ब्रह्मांड में शुद्धता फैलती है और कई तरह करे रोगों से और दुख-दर्द से मुक्ति मिलती है.
नवरात्रि के नौ दिनों में प्रदेश भर के देवी मंदिरों में विशेष पूजा की गई. इसके बाद अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन और हवन कर इसका समापन हुआ.