छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में निकली 'स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' रैली - बढ़ते अपराधों को लेकर जागरूक

राजधानी में एम आई सेफ स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर को लेकर रैली निकाली गई.

Rally organized for Clean Raipur Safed Raipur
'स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' को लेकर निकाली गई रैली

By

Published : Jan 22, 2020, 8:44 PM IST

रायपुर : राजधानी के ग्रास मेमोरियल मैदान से एम आई सेफ 'स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' बनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का आयोजन करने के साथ ही नुक्क्ड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई. रैली को नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने ग्रास मेमोरियल मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नुक्कड़ नाटक का आयोजन
रैली ग्रास मेमोरियल से निकलकर कटोरा तालाब होते हुए मरीन ड्राइव पहुंची, जहां नुक्कड़ नाटक के जरिए 'स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' को लेकर निकाली गई रैली
नुक्कड़ नाटक का आयोजन

रैली में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा
इस आयोजन में हर वर्ग के लगभग 500 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें स्कूली बच्चे और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को रोकना है. साथ ही रैली में देश में हुए बलात्कारों के केस पर जल्द से जल्द फैसला सुनाए जाने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details