रायपुर: कृषि कानून के विरोध में किसानों ने जैसा आंदोलन दिल्ली में किया था ठीक वैसा ही आंदोलन छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में भी किसान (Nava Raipur farmers movement) कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अटल नगर (नवा रायपुर) में पुनर्वास और व्यवस्थापन की मांग को लेकर, प्रभावित किसानों का आंदोलन 3 जनवरी 2022 से लगातार जारी है. किसानों के इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए 27 अप्रैल को किसान नेता राकेश टिकैत रायपुर पहुंचेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) और युद्धवीर सिंह नया रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में, राज्य सरकार और किसानों के बीच मध्यस्थ की भूमिका भी निभा सकते हैं. बताया जा रहा है कि टिकैत और युद्धवीर सिंह की मौजूदगी में 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री और नवा रायपुर के किसान नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है.
क्या है पूरा मामला : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर सन 2000 को हुआ. प्रदेश बनने के बाद से ही सरकारी महकमे में इस बात की चर्चा होने लगी थी कि मध्य प्रदेश की राजधानी नया भोपाल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी नया रायपुर बनाया जाए. तात्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने साल 2002 में नया रायपुर बनाने के लिए पौता गांव में सोनिया गांधी से शिलान्यास भी करवाया. पौता के आसपास के 61 गांव को इस प्लान में रखा गया था. साल 2003 के विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के प्लान में परिवर्तन किया. 2005 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नया रायपुर के लिए राखी गांव में फिर से शिलान्यास करवाया. नया रायपुर के लिए बनाए गए इस प्लान में कुल 41 गांव को लिया गया. इस परियोजना के लिए कुल 27 गांव में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगाई गई. साल 2006 से सरकार ने किसानों की जमीनों को खरीदना शुरू किया.
किसान नेता ने बताया पूरा वाकया: नया रायपुर के किसान नेता रूपन चंद्राकर (अध्यक्ष, नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति) ने नया रायपुर निर्माण और प्रभावित किसानों के द्वारा किये गए आंदोलनों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया कि शुरूआत में किसानों के जमीन की कीमत शासन द्वारा, महज 1 लाख 40 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जाने की बात की गई थी. किसान नेता चंद्राकर के मुताबिक साल 2008 में इसके विरोध में किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया. रूपन मानते हैं कि आंदोलन के दबाव से राज्य सरकार ने असिंचित जमीन की कीमत को 13 लाख 75 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर और सिंचित जमीन की कीमत 14 लाख 75 हजार करने का फैसला लिया.
जमीन अधिग्रहण की मिली धमकी:चंद्राकर के मुताबिक साल 2002 के बाद से ही नया रायपुर क्षेत्र में किसानों का आंदोलन रुक-रुक कर चलता रहा. नयी राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में आने वाले, रीको गांव में तात्कालीन शासन की ओर से नोटिस दिया गया. इस नोटिस में कहा गया है कि गांव के सभी किसान आपसी समझौता करके अपनी जमीन शासन को दे दें वरना सभी की जमीनें अधिग्रहित कर ली जाएंगी. शासन द्वारा दिये गए नोटिस के बाद किसान फिर आंदोलन के लिए लामबंद होने लगे.
कई बार किया गया आंदोलन:आगे किसान नेता रूपन ने बताया कि, साल 2009 में नया रायपुर के प्रभावित किसानों ने अपनी संस्था का पंजीयन करवाया और 20 जून 2009 को फिर से आंदोलन की शुरुआत की गई. आंदोलन के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किसानों को बातचीत का न्यौता दिया. जिसमें उन्होंने जमीन की कीमतें समय के हिसाब से बढ़ाने का प्रस्ताव दिया, जिसे ज्यादातर किसानों ने स्वीकार नहीं किया. इस दौरान किसानों के अंदर ही फूट पड़ गई, जिससे आंदोलन बीच में ही रुक गया.