छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशीली दवा की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 85 शीशी कोरेक्स सिरप बरामद - नशीली कोरेक्स सिरप

रायपुर की राजेंद्र नगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से नशीली दवा भी जब्त कर ली है.

Rajendra nagar police arrested accused of selling narcotic Corex syrup
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Nov 19, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर: नशीली कोरेक्स सिरप की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घूम-घूम कर नशीले सिरप की बिक्री किया करता था. आरोपी रमेश शान्डेय बोरियाकला थाना टिकरापारा का निवासी है. राजेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के कब्जे से 85 शीशी कोरेक्स सिरप बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये बताई जा रही है.

अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के सामने पकड़ाया आरोपी

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी जब्त किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इस व्यवसाय से जुड़े नेटवर्क की भी तलाश कर रही है. नशे के इस कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत गुरुवार को भी पुलिस ने राजेंद्र नगर स्थित अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के सामने से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 380 से ज्यादा वाहन चालकों का काटा चलान

किराए के मकान में रहता है आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के सामने नशीली कफ सिरप की बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस कार्रवाई में साइबर सेल और न्यू राजेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त रुप से शामिल रही. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है. वहां पर नशीला कोरेक्स सिरप छिपाकर रखा हुआ है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध रूप से रखे 85 कोरेक्स सिरप की शीशी बरामद की. इसकी कुल कीमत 12 हजार 750 रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ राजेंद्र नगर पुलिस ने 21 एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details