रायपुर: नशीली कोरेक्स सिरप की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घूम-घूम कर नशीले सिरप की बिक्री किया करता था. आरोपी रमेश शान्डेय बोरियाकला थाना टिकरापारा का निवासी है. राजेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी के कब्जे से 85 शीशी कोरेक्स सिरप बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 12 हजार रुपये बताई जा रही है.
अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के सामने पकड़ाया आरोपी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी जब्त किया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इस व्यवसाय से जुड़े नेटवर्क की भी तलाश कर रही है. नशे के इस कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत गुरुवार को भी पुलिस ने राजेंद्र नगर स्थित अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के सामने से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 380 से ज्यादा वाहन चालकों का काटा चलान