छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावन आने वाला है लेकिन बारिश को तरस रहा है रायपुर, बढ़ा पारा

रायपुर में लोग बारिश न होने और बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. तापमान 36 डिग्री तक बढ़ गया है, मार्च-अप्रैल जैसी स्थिति हो गई है.

By

Published : Jul 16, 2019, 3:14 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

रायपुर: बारिश न होने की वजह से जुलाई का महीना भी अप्रैल-मई जैसा तप रहा है. बढ़े तापमान की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. कम बरसात की वजह से पारा 35 डिग्री के ऊपर है. सावन आने वाला है और मौसम के तेवर गर्मी जैसे ही बने हुए हैं.

असमान हो सकती है बारिश
इस साल बारिश की असमान स्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है, तो कहीं सूखे का मंजर दिखाई पड़ रहा है. इस महीने की शुरुआत में अच्छी बारिश होने के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

इस वजह से बनी स्थिति
लोग पंखे, कूलर और एसी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति रितु द्रोणिका के हिमालय की तराई पर चले जाने से बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details