रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. सभी जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता आने वाले नेता से क्या अपेक्षाएं रख रही है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम क्षेत्र में पहुंची. यहां के हर वर्ग से ईटीवी भारत की टीम ने बात की और उनका मन टटोलने का प्रयास किया कि आखिरकार यहां की जनता सरकार से क्या अपेक्षाएं रखती है.
क्या कहती है रायपुर पश्चिम की जनता जनर्दान:बातचीत के दौरान एक युवा वोटर ने कहा कि, " चाहे जो भी सरकार आए, बस हमारी जो मूल असुविधाएं है उसे दूर कर दे. यहां सड़क, पानी और बिजली संबंधित समस्याओं को खत्म कर दे. बस हमें ऐसा ही नेता चाहिए. पार्टी चाहे जो भी हो पर नेता हमारे हित का सोचने वाला चाहिए." वहीं एक महिला वोटर ने कहा कि, " अगर छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें बंद हो जाएगी तो यहां अधिकतर अपराध कम हो जाएंगे. इसलिए हम चाहते हैं कि जो भी नेता चुनकर आए वो शराब की दुकानों को बंद करवाए. अधिकतर अपराध शराब के कारण ही हो रहा है. वहीं, युवा वर्ग भी नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं. शराब की दुकानें बंद होने से ये समस्याएं कम हो जाएगी."
बिजली और पानी की समस्या से लोग परेशान :वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि, " यहां ट्रैफिक, सड़क और बच्चों के खेल के मैदान की समस्या को नेताओं को दूर करना चाहिए. क्षेत्र में अधिकतर लोग ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं." एक वोटर ने कहा कि, "क्षेत्र में सरकारी पानी की सप्लाई तो होती है, लेकिन समय से पहले पानी की सप्लाई बंद हो जाती है. ठीक ऐसा ही हाल बिजली का भी है. रात 9 बजे के बाद बिजली जाने पर वापस बिजली कब आएगी? ये किसी को नहीं पता होता.