रायपुर यातायात विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के लिए जारी किया रूट प्लान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर यातायात पुलिस ने अपना ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रोड प्लान जारी कर दिया है.
रायपुर : आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) 75वीं वर्षगांठ के अवसर (Indian Independence Day) पर 15 अगस्त 2022 को पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर (Police Parade Ground Raipur) में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित है.इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट अतिथियों के सुगम आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर (raipur traffic department) द्वारा रोड मैप तैयार किया गया है.
लाल कार पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :जिन वाहन चालकों को लाल कार पास जारी हुए हैं. वह अपना वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक होते हुए कुंदन पैलेस से पुलिस ट्रांजिट मेस होते हुए एमटी गेट से प्रवेश कर पुलिस ऑफिसर में स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
हरा कार पास धारी वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :जिन वाहन चालकों को हरा कार पास जारी हुए हैं. वे अपना वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक,छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक, कुंदन पैलेस टर्निंग से आरआई गेट चौक से सेंटपॉल स्कूल पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
बिना पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था : जिन वाहन चालकों के पास कोई पास नहीं है. वे अपना वाहन परिक्रमा पथ बूढ़ा तालाब के किनारे पार्किंग कर पैदल पुलिस लाईन धमतरी गेट से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.