छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानव तस्करीः साउथ अफ्रीका में फंसे मजदूर, विदेश मंत्रालय में शिकायत

रायपुर के फार्च्यून मेटालिक स्टील फैक्ट्री प्रबंधन पर मानव तस्करी का आरोप लगा है. इस मामले में दिल्ली से शिकायत मिली है. बताया जा रहा है कि स्टील फैक्ट्री की कुछ यूनिट साउथ अफ्रीका में भी हैं और कई मजदूरों को काम करने के लिए साउथ अफ्रीका भेजा गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 7, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 8:43 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के धरसींवा के फार्च्यून मेटालिक स्टील फैक्ट्री प्रबंधन पर मानव तस्करी का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि मानव तस्करी की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसने विदेश मंत्रालय में इसकी शिकायत की है.

साउथ अफ्रीका में फंसे मजदूर

दिल्ली से शिकायत मिलने के बाद सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि उक्त स्टील फैक्ट्री की कुछ यूनिट साउथ अफ्रीका में भी है और कई मजदूरों को काम करने के लिए साउथ अफ्रीका भेजा गया है.

दोनों पक्षों को भेजा गया नोटिस
पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता और फैक्टरी प्रबंधन को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी पक्ष पुलिस के सामने अब तक उपस्थित नहीं हो पाए हैं. ऐसे में इस पूरे मामले का खुलासा दोनों पक्षों के बयान दर्ज होने के बाद ही हो पाएगा.

ऐसा है मामला

फैक्ट्री में काम करने वाले 200 से अधिक मजदूर टूरिस्ट वीजा पर दक्षिण अफ्रीका भेजे गए, जो अब वहां कोयला खानों में फंस गए. फैक्ट्री मालिकों की अफ्रीका में कोयला खानें हैं. मजदूर अब वहीं कैद हो गए हैं. सभी मजदूरों को टूरिस्ट वीजा के आधार पर भेजा गया, इसलिए विदेश मंत्रालय के इमीग्रेशन विभाग में किसी का रिकाॅर्ड नहीं है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details