रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा से बृजमोहन अग्रवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है. यहां से कांग्रेस ने बृजमोहन के गुरु महंत राम सुंदर दास जी को प्रत्याशी बनाया था. अपने गुरु को बृजमोहन ने 67 हजार वोटों से हराया है. अपनी जीत के बाद वो गुरुवार को अपने महंत राम सुंदर दास जी से मिलने पहुंचे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया कर तस्वीरें साझा की हैं.
छत्तीसगढ़ में चेले ने गुरु को हराया, जीत के बाद लिया आशीर्वाद - दुधाधारी मठ
Brijmohan Agarwal meet guru Mahant Ram Sunder Das विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गुरु महंत राम सुंदर दास से मिलने बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे. उन्हें शॉल पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया. इसकी तस्वीरें बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया कर शेयर की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 8, 2023, 6:03 PM IST
|Updated : Dec 8, 2023, 6:33 PM IST
बृजमोहन अग्रवाल ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट: बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, " दुधाधारी मठ पहुंचकर पूज्य महंत श्री रामसुंदर दास जी से भेंट की. शॉल श्रीफल भेंट करते हुए चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया." इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए. मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे की ओर ही ले जाता है."
सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही तस्वीरें:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले गुरु शिष्य के बीच की लड़ाई चर्चा में थी. वहीं, चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस की लहर का दावा किया जा रहा था. लेकिन मतगणना के बाद बीजेपी की साइलेंट आंधी ने सबको हैरान कर दिया. इस लड़ाई में शिष्य ने गुरु को भारी मतों से हरा दिया था. जीत के बाद गुरुवार रात को बृजमोहन अग्रवाल महंत रामसुंदर दास से मिलने दुधाधारी मठ पहुंचे थे. बृजमोहन ने महंत रामसुंदर दास को श्रीफल और शॉल देकर उनका आशीर्वाद लिया. इसकी तस्वीर भी रायपुर दक्षिण जीते बीजेपी के विजयी प्रत्याशई ने साझा की है. फिलहाल ये तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है.