रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल का रेलवे चिकित्सालय विभाग कोरोना वायरस से होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी में जुट गया है. रेल मंडल लगभग 200 बेड बना रहा है जिसमें से 100 रायपुर के रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में बनाए जा रहे हैं, इनमें से 50 बेड बनाकर भेजे जा चुके हैं और 50 बेड बनकर लगभग तैयार हैं.
इमरजेंसी से निपटने रायपुर रेल मंडल बना रहा 200 बेड उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर दयानंद साहू के मुताबिक करीब 50 स्टाफ की एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो लॉक डाउन के दौरान भी वर्कशॉप में काम कर रही है. इस दौरान उनकी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. बेड बनाने के लिए जरूरी सामग्री सामान्य भंडार डिपो से भेजी जा रही है.
इमरजेंसी से निपटने रायपुर रेल मंडल बना रहा 200 बेड आइए जानते हैं क्वॉरेंटाइन बेड बनाने का तरीका:
- पाइप को नाप कर काटा जाता है.
- पाइप को वेल्डिंग कर उसे बेड का आकार दिया जाता है.
- बेड का आकार बन जाने के बाद उस पर प्लेट लगाकर स्क्रू के जरिए जोड़ा जाता है.
- प्लाई जुड़ने के बाद निरीक्षण टीम दोबारा बेड की जांच करती है.
- 2 लेयर पेंट और गद्दा लगाने के बाद बेड तैयार होता है.
रायपुर रेल मंडल ने अपने अधिकारियों, फील्ड कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं और इन दिशा-निर्देशों के पालन की निगरानी भी कर रही है, ताकि कोरोना वायरस फैलने से रोका जाए और सभी स्वस्थ रहें.