रायपुर:रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने महिला सुरक्षा (women safety) को लेकर एक अहम कदम उठाया है. दरअसल, आज आज रायपुर पुलिस ने पिंक गस्त 2021(pink Gast 2021 campaign) के नाम से एक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें महिला पुलिस (Women police) की अहम भूमिका रहेगी. यह टीम राजधानी में शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक शहर में घूमेगी और लोगों को महिला सुरक्षा के बारे में जागरूक (Women aware of crime) करेगी. साथ ही उन्हें महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ या किसी दूसरी घटना के रोकथाम की भी जानकारी देगी. इसके लिए टीम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
महिलाओं की सुरक्षा को पिंक गस्त 2021 अभियान की शुरुआत
रायपुर के पुलिस लाइन में गुरुवार की शाम को महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक गस्त 2021 के नाम से इस अभियान की शुरुआत की गई है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों में महिला पुलिसकर्मी और अधिकारियों की टीम को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक (State Women's Commission Chairperson Dr. Kiranmay Nayak) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने रायपुर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें वॉलिंटियर के रूप में और भी लोगों को जोड़कर इस अभियान को बृहद रूप में चलाया जा सकता है. जिससे महिला संबंधी अपराधों में कमी लाई जा सकती है. महिलाओं को जागरूक करने की दिशा में एक सार्थक पहल होगी.