छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सावधान! आ रही है 'साइबर संगवारी', अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं - छत्तीसगढ़ ऑनलाइन साइबर क्राइम

राजधानी में साइबर संबंधी ठगी और अपराध बढ़ने लगे है. जिस पर लगाम लगाने रायपुर पुलिस ने 'साइबर संगवारी' अभियान की शुरुआत की है. 'साइबर संगवारी' रथ में साइबर सेल के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे जो लोगों को ऑनलाइन ठगी और दूसरे अपराधों से बचने के तरीके बताएंगे.

raipur police started cyber sangwari abhiyan in raipur
साइबर संगवारी अभियान

By

Published : Nov 25, 2020, 11:39 AM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने 'साइबर संगवारी' अभियान की शुरुआत की है. वर्तमान समय में साइबर संबंधी ठगी के अपराध लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी लोगों को अलग-अलग तरीके से अपने झांसे में ले रहे है और ठगी कर रहे है. ऐसे में ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजदूगी में 'साइबर संगवारी' रथ की शुरुआत की गई.

साइबर संगवारी गाड़ी

लोगों को साइबर क्राइम की दी जाएगी जानकारी

मुख्यमंत्री ने साइबर संगवारी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. साइबर संगवारी रथ में साइबर सेल के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. जो रायपुर जिले के विभिन्न मोहल्ले, अपार्टमेंट, कॉलोनियां, गार्डन, बाजारों और माॅल में जाकर आम लोगों को ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे. साइबर सेल के विशेषज्ञ लोगों को बताएंगे कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का किस तरीके से उपयोग करें. इसी प्रकार से ऑनलाइन वायलेट्स के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी. जिससे आम जनता जागरूक हो और ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी के अपराधों को रोका जा सके.

पढ़ें- रायपुर: ठगों ने 3 ATM से 4 लाख रुपए किया पार, न ATM में रिकॉर्ड न बैंक को चला पता

ऐसे हो सकता है बचाव

  • किसी भी हालत में अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कभी भी जेनरेट होने वाली ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
  • अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
  • किसी से भी अपनी पर्सनल सूचना शेयर न करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
  • व्हाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
  • ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के केस

  • दुर्ग में रहने वाली महिला के खाते से लाखों रुपए गायब हुए.
  • बलौदाबाजार में किसान के खाते से 85 हजार रुपए पार.
  • रायपुर में SP और DSP के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगने का मामला
  • बिलासपुर में रेल कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details