रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने 'साइबर संगवारी' अभियान की शुरुआत की है. वर्तमान समय में साइबर संबंधी ठगी के अपराध लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी लोगों को अलग-अलग तरीके से अपने झांसे में ले रहे है और ठगी कर रहे है. ऐसे में ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजदूगी में 'साइबर संगवारी' रथ की शुरुआत की गई.
लोगों को साइबर क्राइम की दी जाएगी जानकारी
मुख्यमंत्री ने साइबर संगवारी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. साइबर संगवारी रथ में साइबर सेल के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. जो रायपुर जिले के विभिन्न मोहल्ले, अपार्टमेंट, कॉलोनियां, गार्डन, बाजारों और माॅल में जाकर आम लोगों को ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने के उपाय बताएंगे. साइबर सेल के विशेषज्ञ लोगों को बताएंगे कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का किस तरीके से उपयोग करें. इसी प्रकार से ऑनलाइन वायलेट्स के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी. जिससे आम जनता जागरूक हो और ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी के अपराधों को रोका जा सके.