छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साइबर सिक्योरिटी को लेकर रायपुर पुलिस ने आयोजित किया सेमिनार - रायपुर एसएसपी अजय यादव

गुरुवार को शहर के ट्रैफिक ऑफिस में साइबर सिक्योरिटी को लेकर रायपुर पुलिस ने एक सेमिनार आयोजित किया. जिसमें विवेचकों को साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी गई.

raipur police organized seminar
रायपुर पुलिस ने आयोजति किया सेमिनार

By

Published : Jan 28, 2021, 3:55 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए अब पुलिस भी खुद को हाईटेक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के ट्रैफिक ऑफिस में साइबर सिक्योरिटी को लेकर रायपुर पुलिस ने एक सेमिनार आयोजित किया. जिसमें पूरे देश से साइबर एक्सपर्ट बुलाए गए. इसके साथ ही सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर एसएसपी अजय यादव मौजूद रहे.

रायपुर पुलिस ने आयोजति किया सेमिनार

एसएसपी अजय यादव ने कहा कि रायपुर साइबर सेल और क्राइम टीम की ओर से यह सेमिनार आयोजित किया गया है. इसमें हमारे जो विवेचक हैं, उन्हें साइबर अपराध से संबंधित फ्रॉड और साइबर रिलेटेड क्राइम के बारे में जानकारी दी गई. इसके लिए बाहर से एक्सपर्ट बुलाए गए थे. इस कार्यक्रम में सभी जिले से करीब 70 से 80 विवेचक शामिल रहे. एसएसपी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में हम सभी विवेचकों को साइबर क्राइम से रिलेटेड जानकारी दे सकें.

पढ़ें:सावधान! फर्जी विज्ञापन के जरिए हो रहा साइबर क्राइम

साइबर से जुड़े अपराधों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसएसपी ने कहा कि साइबर फ्रॉड अगर एक रुपए का है तो भी केस रजिस्टर होना चाहिए. यह मेरा मानना है और यही मैंने सारे जिलों में कहा है कि साइबर अपराध से संबंधित छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लेना है. कई बार ऐसा होता है कि इसे हम छोटी धोखाधड़ी बोलकर छोड़ देते हैं. लेकिन यह बड़ा अपराध है. किसी का पेंशन, किसी के जमा किए हुए पैसे, ठग उनसे ठगी कर लेते है. कई बार ठगों ने रिटायरमेंट के बाद मिला हुआ पैसा लोगों से लूटा है. यह सारी बड़ी घटनाएं हैं. उन्हें भी गंभीरता से लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details