रायपुर: रोहित कुमार कुम्हारी जिला दुर्ग का रहने वाला है. उसका बैंक अकाउंट पंडरी के एक्सिस बैंक में है. 12 जून को उसके मोबाइल पर एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर से किसी अज्ञात शख्स ने फोन किया. उसने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी दी. इसके कुछ दिन बाद उसके बैंक खाते से अलग अलग किस्तों में 5 लाख रुपए क्रेडिट होने के बाद 4 लाख डेबिट भी हो गए. इसके बाद बैंक ने उसके खाते को ब्लॉक कर दिया. पीड़ित अपनी होम लोन की किस्त पटाने बैंक गया, तब उसने ब्लॉक को हटवाया. 30 जून 2023 से 1 जुलाई 2023 के बीच पीड़ित के अकाउंट से 9 लाख 18 हजार रुपये की ठगी हो गई. रोहित ने इसकी शिकायत रायपुर रेंज के साइबर थाने में दर्ज कराई.
एक्टिव हुई रायपुर पुलिस: साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. फर्जी कॉल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 इंटरस्टेट आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी लकी कुमार हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है, और दूसरा आरोपी वसीम अहमद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है. इन दोनों आरोपियों ने रोहित कुमार के साथ 9 लाख 18 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था.